Beauty tips: पतली और छोटी आइब्रो की परेशानी को दूर करेंगी इस तेल की कुछ बूंदे

Zee News Desk
Nov 03, 2023

Eyebrows

अगर आप के साथ भी ऐसी ही समस्या है कि आपकी आइब्रो पतली है तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप उनको घना और मोटा बना सकते हैं.

Oil for eyebrows

किचन में यूज होने वाला तेल खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी स्किन केयर और पर्सनल केयर में भी बहुत फायदेमंद होते है.

Oils

आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑयल के बारे में बताएंगे जो खाने के साथ आपकी ब्यूटी को बढ़ाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Olive oil

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लें और इसे आइब्रो पर लगाकर मसाज करें. हर रोज ऐसा करने से आपको कुछ दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेगा.

Coconut oil

इसके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों को घना और काला बनाने में मदद कर सकते हैं.

Coconut oil Massage

इस तेल को रात में सोने से पहले आइब्रो पर लगाएं और हल्के हाथों से मसज करें.

Castor oil

कैस्टर ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप अपनी आइब्रो को घना और मोटा बनाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Rich in nutrients

पोषक तत्व से भरपूर ये तेल आइब्रो को मोटा बनाए रखने में मदद कर सकता है.

Castor oil massage

आप रोज रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल से आइब्रो पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके इस्तेमाल से आपकी आइब्रो काली और घनी हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story