Skin care tips: सर्दियों में रखें स्किन का ख्याल, घर पर बनाएं ये नाइट क्रीम

Zee News Desk
Nov 02, 2023

Natural

नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनी क्रीम बेहतरीन क्वालिटी की होती है. इससे स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बन सकती है.

How to make

ऐसे में हम आपको एक इफेक्टिव नाइट क्रीम बनाने का तरीका बताते हैं.

Home made night cream

इस नाइट क्रीम को आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं और यूज करने के बाद जल्दी आपको अंतर दिखने लगेगा.

Ingredients

इस क्रीम को बनाने के लिए केसर, एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन E कैप्सूल चाहिए.

Kesar

केसर के कुछ धागों को तवे पर गर्म कर लें और इसके बाद इसे कंटेनर में रख दें.

Almond oil

इसके बाद इसमें बादाम का तेल, एलोवेरा जेल और विटामिन E कैप्सूल एड कर दें.

Mix well

अब सभी को अच्छी तरह मिक्स कर दें. आप इस क्रीम को कुछ दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं.

Apply

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और फिर ये क्रीम लगाकर सो जाएं.

Spotless skin

इससे त्वचा को पोषण मिलेगा, दाग-धब्बे भी कम होंगे और रंग भी निखरेगा.

VIEW ALL

Read Next Story