Skin Care: चेहरे का हो जाएगा सत्यानाश! अगर मिलाकर लगा ली 5 चीजें
Shyamdatt Chaturvedi
Nov 02, 2023
चेहरे का सत्यानाश
चेहरे के लिए आप कई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, उनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें आपस में मिलाकर यूज करने से चेहरे का सत्यानाश हो जाता है.
विटामिन सी और रेटिनॉल
इन दोनों चीजों को मिलाकर लगाने से जलन और सूजन हो सकती है. दिन में विटामिन सी और रात में रेटिनॉल का उपयोग सही है.
विटामिन सी और AHA/BHA
AHA/BHA दोनों एसिड से संबंधित हैं. विटामिन सी एक तरह का एसिड है. दो एसिड को एक साथ मिलाना सबसे अच्छा विकल्प नहीं है.
रेटिनोल और AHA/BHA
AHA/BHA को रेटिनॉल के साथ मिलाना खतरनाक है. इससे त्वचा छिल सकती है. दोनों चीजें रात में उपयोग की जा सकती है. लेकिन, इन्हें मिलना नहीं चाहिए.
विटामिन सी और नियासिनमाइड
नियासिनमाइड सूजन रोधी है और विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट है. इन्हें साथ में मिला दिया गया तो दोनों का लाभ नहीं मिल पाएगा. कोशिश करें की दोनों को किछ अंतराल में लगाएं.
CPF, मॉइस्चराइजर और मेकअप
आजकल CPF, मॉइस्चराइजर और मेकअप का मिक्सअप मिलता है. लेकिन, ये खतरनाक हो सकता है. इस कारण इन तीनों चीजों का साथ में उपयोग न करें.
ध्यान दें..!
यहां दी गई जानकारी मीडियो रिपोर्ट पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है. पुख्ता जानकारी के लिए डॉक्टर से मिलें.