खूबसूरत है मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी, जानिए क्यों है खास

Oct 16, 2024

क्या आपने मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी के बारे में सुना है नहीं तो हम आपको बताते हैं.

दूधराज मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी है, यह अन्य पक्षियों के मुकाबले दिखने में सुंदर होता है.

इसे शाही बुलबुल या इंडियन पैराडाइज फ्लाइकैचरके नाम से भी जाना जाता है.

साल 1985 में इसे राजकीय पक्षी घोषित किया गया था. इसकी खूबसूरती आकर्षण का केंद्र है.

दूधराज घने जंगलों और आबादी के आसपास पाया जाता है, लेकिन तेज मूवमेंट की वजह से कम ही दिखाई देता है.

नर पक्षी सफेद और गेरुए रंग का होता है, नर की पूंछ डेढ़ फीट की होती है.

नर पक्षी की पूंछ ढाई साल तक गेरुए रंग की होती जो बाद में सफेद हो जाती है.

मादा दूधराज पक्षी ऊपरी हिस्सा गहरा भूरा लाल कैसरिया होता है, निचला हिस्सा मटमैला सफेद और ग्रे रंग का होता है.

दूधराज पक्षी जीवनभर एक बार में सिर्फ एक ही मादा से जोड़ा बनाकर रखता है.

इसे वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत सबसे कम चिंता रखने वाले प्राणियों की सूची में शामिल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story