ये है एमपी की प्रसिद्ध कलाकृतियां, जानें

Abhinaw Tripathi
Oct 16, 2024

MP Famous Artwork

एमपी अपनी कलाकृतियों के लिए देश भर में प्रसिद्ध है, यहां की कई कलाकृतियां ऐसी हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.

बंजारा कढ़ाई

मालवा और निमाड़ ज़िलों में पाए जाने वाले बंजारे अपनी कढ़ाई की शैली के लिए जाने जाते हैं

गोंड कला

गोंड जनजाति द्वारा बनाई जाने वाली यह कला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है. इसकी खासियत इसके जटिल पैटर्न और रंगों का इस्तेमाल करना है

ढोकरा

बैतूल ज़िले के भेरावास समुदाय द्वारा बनाई जाने वाली यह कला मोम की ढलाई तकनीक पर आधारित है

मांडना

मीना जनजाति द्वारा बनाई जाने वाली यह लोकप्रिय चित्रकला है. मांडना शब्द 'मंडन' शब्द से लिया गया है जिसका मतलब है सजावट

खजुराहो के मंदिर

ये मंदिर नागर वास्तुकला का उदाहरण हैं. इन्हें यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया गया है.

टोकरी और बांस की बुनाई

बांस आसानी से मिलने वाला पदार्थ होने की वजह से मध्य प्रदेश में टोकरी और चटाई की बुनाई काफ़ी प्रचलित है.

50 तरह

बैतूल ज़िले में तूरी समुदाय के लोग 50 तरह की टोकरीयां बनाते हैं

कलाकृतियां

इसके अलावा भी एमपी की कई कलाकृतियां देश भर में प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story