संगमरमर की वादियों में बहता है MP का सबसे शानदार झरना, अद्भुत नजारे मोह लेंगे दिल
Aug 03, 2024
बहती नर्मदा और ऊंचाई से गिरता झरना
जबलपुर की संगमरमरी वादियों में बहती नर्मदा और ऊंचाई से गिरता झरना. इस अद्भुत दृश्य का आनंद आप जबलपुर में ले सकते हैं.
रोचक है संस्कारधानी
जबलपुर में कई शानदार स्थल हैं. जिसमें नर्मदा के किनारे मौजूद संस्कारधानी की सुंदरता आपके मन को लुभा लेगी.
जबलपुर का भेड़ाघाट
जबलपुर का भेड़ाघाट विश्व प्रसिद्ध है. जो अपनी अत्यंत सुंदरता से सभी को अपनी और आकर्षित करता है.
धुआंधार झरना
यहां पर सबसे सुंदर झरना स्थित है, जिसे धुआंधार के नाम से जाना जाता है.
चट्टानों के बीच से गिरता ये झरना
संगमरमर की चट्टानों के बीच से गिरता यह झरना धुएं की तरह लगता है, यही कारण है कि इसे धुआंधार कहा जाता है.
50 फीट ऊंचा है झरना
धुंआधार झरना 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है.
नियाग्रा फॉल्स से तुलना
इसकी तुलना कनाडा में मौजूद नियाग्रा फॉल्स से की जाती है.
चट्टानों के बीच बोटिंग
भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानों के बीच बोटिंग लोगों के बीच बहुत फेमस है. संगमरमर की वादियों के बीच बोटिंग का अनुभव बेहद खास होता है, आपको भी यह जरूर ट्राय करना चाहिए.