आखिर क्या है बलौदाबाजार के इस किले का राज, जहां पहुंचने के लिए छूट जाते हैं पसीने!
Ranjana Kahar
Aug 03, 2024
छत्तीसगढ़ एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यहां कई अनसुलझी कहानियां हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता.
बलौदाबाजार
ऐसी ही एक जगह है बलौदाबाजार में स्थित सिंघनगढ़ किला, जिसके बारे में कई रहस्यमयी कहानियां हैं. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
प्राचीन किला
सिंघनगढ़ का प्राचीन किला बरनायापारा की मुख्य सड़क से जंगल के अंदर लगभग 4 किमी की चढ़ाई पर स्थित है.
भूत-राजा
कई स्थानीय लोग इसे भुतहा जगह कहते हैं, जबकि कई लोग इसे किसी राजा का किला मानते हैं.
पहुंचना मुश्किल
सिंघनगढ़ किले तक पहुंचने का रास्ता कठिनाइयों से भरा है. छत्तीसगढ़ के इस रहस्यमयी किले तक पहुंचने के लिए आपको कई किलोमीटर पैदल यात्रा करनी होगी.
प्रवेश द्वार
पत्थरों और कंकड़ों से बनी इस पहाड़ी पर चढ़ने के बाद ही सिंघनगढ़ किले का प्रवेश द्वार मिलेगा. किले में पहुंचते ही आपको करीब 17-18 फीट ऊंचा एक प्रवेश द्वार दिखाई देगा.
मूर्ति
किले के शीर्ष पर पहुंचने पर छोटे-छोटे पत्थरों को तराश कर बनाई गई करीब ढाई फीट की प्राकृतिक प्रतिमा है, जिसे पुरातत्व विभाग आज तक खोज नहीं पाया है.
सिंधना धुर्वा
कहा जाता है कि सिंधना धुर्वा नामक एक गोंड राजा इस किले का मालिक था. लेकिन आज भी इस किले का रहस्य कोई नहीं जान पाया है.