छत्तीसगढ़ है खनिज का खजाना, इस जिले में भर-भरकर मिलता है गोल्ड और डायमंड

Ruchi Tiwari
May 03, 2024

कांकेर

कांकेर जिले में बॉक्साइट, आयरन ओर, ग्रेनाइट और सोपस्टोन मिलता है.

सरगुजा

सरगुजा में बॉक्साइट, कोयला और लाइमस्टोन है.

रायगढ़

रायगढ़ जिले में कोयला, लाइमस्टोन, डोलोमाइट, फायर क्ले, लाइमस्टोन, क्वार्ट्ज पत्थर और क्वार्टजाइट पत्थर है.

गरियाबंद

गरियाबंद प्रदेश का इकलौता जिला है, जहां हीरा पाया जाता है.

बलौदा बाजार

बलौदा बाजार प्रदेश का इकलौता जिला है, जहां सोना पाया जाता है.

दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा जिले में आयरन ओर और टिन ओर पाया जाता है.

राजनांदगांव

राजनांदगांव जिले में आयरन ओर, मोल्डिंग रेत, फारसी पत्थर, ग्रेनाइट, लाइमस्टोन, क्वार्ट्ज पत्थर, क्वार्टजाइट सिलिका और सफेद मिट्टी पाई जाती है.

बस्तर

बस्तर और रायपुर में लाइमस्टोन और फारसी पत्थर मौजूद है.

बिलासपुर

बिलासपुर में लाइमस्टोन और डोलोमाइट मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story