1500 साल से छत्तीसगढ़ का 'लक्ष्मण मंदिर' है रानी के मौन प्रेम का प्रतीक

Zee News Desk
May 03, 2024

भारत के कई पुराने मंदिरों में से छत्तीसगढ़ का लक्ष्मण मंदिर काफी अनोखा है.

लाल ईंटों से बना

कहा जाता है कि यह भारत का पहला ऐसा मंदिर है, जो पूरा लाल ईंटों से बना है.

ईंटों पर कलाकृतियां

इस मंदिर में ईंटों पर नक्काशी कर कलाकृतियां बनाई गई हैं, जो की बेहद ही अद्भुत हैं.

भगवान विष्णु दशावतार की प्रतिमाएं

लक्ष्मण मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान विष्णु के दशावतार की प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र हैं.

सिरपुर

सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण करीब सन् 525 से 540 के बीच हुआ था.

सोमवंशी राजा हर्षगुप्त

सिरपुर में शैव राजाओं का शासन हुआ करता था. उन्हीं में से एक थे सोमवंशी राजा हर्षगुप्त.

रानी वासटादेवी

सोमवंशी राजा हर्षगुप्त की पत्नी रानी वासटादेवी मगध नरेश सूर्यवर्मा की बेटी थीं.

पति की याद में मंदिर का निर्माण

राजा हर्षगुप्त की मृत्यु के बाद रानी ने उनकी याद में इस मंदिर का निर्माण कराया था.

नारी के मौन प्रेम का प्रतीक

इसलिए लक्ष्मण मंदिर को नारी के मौन प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story