दिवाली पर मां लक्ष्मी को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग; मेहरबान हो जाएंगी माता रानी

Abhinaw Tripathi
Oct 26, 2024

Astro Tips Diwali

दिवाली का त्योहार नजदीक है, इसे लेकर जोर- शोर से तैयारियां चल रही है. माता रानी को खुश करने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं, ऐसे ही हम आपको डा. रुचिका अरोड़ा के मुताबिक बताने जा रहे हैं कुछ उन चीजों के बारे में जो माता लक्ष्मी को भोग लगाना काफी शुभ हो सकता है.

खीर

माता रानी को खीर चढ़ाना काफी ज्यादा शुभ होता है, इसलिए दिवाली पर खीर चढ़ाना न भूलें.

खुश

खीर चढ़ाने से माता लक्ष्मी खुश हो सकती हैं और आपके परिवार पर कृपा बरसा सकती है.

हलवा

दिवाली पर माता रानी को हलवा चढ़ाना काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है.

भोग

ऐसा कहा जाता है हलवा का भोग लगाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और आपके परिवार में धन- धान्य की कमी नहीं हो सकती है

सिंघाड़ा

सिंघाड़ा माता लक्ष्मी को काफी ज्यादा प्रिय माना जाता है, दिवाली पर इसका भोग जरूर लगाएं.

आर्थिक बरकत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि सिंघाड़ा चढ़ाने से माता रानी की कृपा होती है और घर में आर्थिक बरकत होती है.

केला

इसके अलावा पान, मखाना, सेब, केला का भोग लगाना माता रानी को काफी प्रिय होता है.

यहां पर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर जानकारी दी गई है, इसे अपनाने से पहले पंडित जी की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story