दिवाली पर पढ़ें ये खूबसूरत शायरी, रोशन हो जाएगी जिंदगी

Abhinaw Tripathi
Oct 31, 2024

Diwali 2024 Famous Shayari

आज देश भर में दिवाली की रौनक है, इस अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी शायरियों के बारे में जिसे आप अपनों को भेज कर रोशनी दे सकते हैं.

अबरार अहमद

कहीं कोई चराग़ जलता है कुछ न कुछ रौशनी रहेगी अभी

हफ़ीज़ बनारसी

सभी के दीप सुंदर हैं हमारे क्या तुम्हारे क्या उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या

अज़्म शाकरी

आज की रात दिवाली है दिए रौशन हैं आज की रात ये लगता है मैं सो सकता हूँ

नज़ीर अकबराबादी

है दसहरे में भी यूँ गर फ़रहत-ओ-ज़ीनत 'नज़ीर' पर दिवाली भी अजब पाकीज़ा-तर त्यौहार है

मुमताज़ गुर्मानी

मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का

उबैदुल्लाह अलीम

रौशनी आधी इधर आधी उधर इक दिया रक्खा है दीवारों के बीच

ज़ेहरा निगाह

देर तक रौशनी रही कल रात मैं ने ओढ़ी थी चाँदनी कल रात

शकेब जलाली

प्यार की जोत से घर घर है चराग़ाँ वर्ना एक भी शमा न रौशन हो हवा के डर से

VIEW ALL

Read Next Story