MP के इस रिसॉर्ट तक जाने के लिए नहीं है रोड, जानिए कैसे पहुंचते हैं सैलानी

Abhinaw Tripathi
Oct 31, 2024

MP Tourism

मध्य प्रदेश में घूमने टहलने के लिए कई सारी जगहें है, कई ऐसे प्लेस हैं जो काफी ज्यादा रोमांच कारी हैं, ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं एक अनोखे रिसॉर्ट के बारे में.

रोड

मध्य प्रदेश में एक ऐसा रिसॉर्ट है जहां पहुंचने के लिए कोई रोड नहीं है.

बांध

इस रिसॉर्ट का नाम है कुटनी आइलैंड रिसॉर्ट जो एक बांध पर बना है.

छतरपुर

कुटनी आइलैंड रिसॉर्ट, मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के कुटनी बांध पर बना है.

ब्रिज

यहां पहुंचने के लिए कोई रोड नहीं है बल्कि एक ब्रिज से होकर यहां पहुंचा जाता है.

पैडल बोट

यहां पर पर्यटकों के लिए स्पीड बोट और पैडल बोट की सुविधा भी है.

पानी

यह रिसॉर्ट चारों तरफ से पानी से घिरा है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

मून लाइट

यहां पर कैंडल लाइट डिनर नहीं बल्कि मून लाइट डिनर लोगों को आकर्षित करता है.

दूरी

ये रिसॉर्ट खजुराहो से 12 किलोमीटर, राजनगर से 7 किलोमीटर, और छतरपुर से 40 किलोमीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story