पटाखों से जल जाएं तो तुरंत करें ये काम, जानें आसान टिप्स

Harsh Katare
Oct 31, 2024

दिवाली पर आतिशबाजी और पटाखे जलाते समय कई बार हादसा हो जाता है.

पटाखे जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि हादसे से बचा जाए और ज्यादा नुकसान न हो.

डॉ सुनील पांडे ने बताया कि अगर पटाखे जलाते समय जल जाएं तो क्या करना चाहिए, आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

ठंडे पानी से धोएं

जलने के तुरंत बाद ठंडे पानी से 10-15 मिनट तक धोना चाहिए, इससे जलन कम होती है और जलन कम करने में राहत मिलती है.

कपड़े से न रगड़े

घाव को सुखाने के लिए मुलायम और साफ कपड़े का इस्तेमाल करें. रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के से स्किन को साफ करें ताकि ज्यादा नुकसान न हो

एंटीसेप्टिक क्रीम

मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम, जैसे सिल्वर सल्फाडायजीन क्रीम, का प्रयोग कर सकते हैं, यह घाव को संक्रमण से बचाता है और उपचार में मदद करता है

कपड़ों को हटाएं

अगर कपड़े जले हुए स्थान से चिपक गए हों, तो उन्हें सावधानी से काटकर हटा दें और घाव को साफ कपड़े से ढकें.

शहद लगाएं

पटाखे जलाते समय जल जाएं तो घाव पर शहद लगाएं, शहद लगाने से घाव जल्दी ठीक होगा.

नारियल तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है, अगर पटाखे से जल जाएं तो नारियल का तेल लगाए ये जलन कम करने में असरदार है.

VIEW ALL

Read Next Story