MP की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?

Ruchi Tiwari
Aug 04, 2024

नदियों का मायका

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

नदियों का उद्गम

मध्य प्रदेश में कई प्रमुख नदियों का उद्गम हुआ है.

प्रमुख नदियां

नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, चंबल आदि मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां हैं.

MP की सबसे छोटी नदी

क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नदी कौन-सी है?

माही नदी

माही नदी मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नदी है.

माही नदी का उद्गम

माही नदी का उद्गम MP के धार जिला स्थित मिंडा ग्राम के विध्यांचल पर्वत श्रेणी से होता है.

माही नदी की लंबाई

माही नदी कुल लंबाई 583 KM है.

MP में माही नदी

मध्य प्रदेश में माही नदी 158 KM का सफर तय करती है, जिस कारण ये राज्य की सबसे छोटी नदी मानी जाती है.

किन-किन जिलों में बहती है माही नदी

माही नदी धार से बहते हुए झाबुआ और रतलाम जिले से होकर राजस्थान पहुंचती है.

VIEW ALL

Read Next Story