एमपी की शान हैं ये किले, एक बार जरूर जाएं

Ranjana Kahar
Aug 05, 2024

आज हम आपको मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध किलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ग्वालियर किला

ग्वालियर किला भारत के सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है. इस जगह की खूबसूरती लोगों का दिल जीत लेती है.

रायसेन किला

रायसेन किला भी मध्य प्रदेश के खूबसूरत किलों में से एक है. इस किले का निर्माण 1200 ई.में हुआ था.

मांडू किला

मध्य प्रदेश के फेमस किलों की सूची में मांडू किला भी शामिल है. इसकी स्थापना राजा भोज ने की थी.

ओरछा का किला

यह किला अपने शानदार महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यह बेतवा नदी के तट पर स्थित है.

असीरगढ़ किला

असीरगढ़ किला ऐतिहासिक धरोहर का एक और बेहतरीन उदाहरण है. यह बुरहानपुर शहर में स्थित है.

महेश्वर किला

यह किला खरगोन जिले में स्थित है. इसे अहिल्या किला के नाम से भी जाना जाता है. किले की बनावट बहुत ही खूबसूरत है.

गढ़कुंडार किला

गढ़कुंडार किला निवाड़ी जिले में स्थित है. यह एक ऐसा किला है जो बहुत ही रहस्यमयी है. यह किला भूलभुलैया की तरह है.

VIEW ALL

Read Next Story