टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करता है MP का ये अनोखा गांव, जानें क्या है खासियत

Ranjana Kahar
Aug 04, 2024

कहां है यह गांव

मध्य प्रदेश में एक खूबसूरत गांव है लाडपुरा जो ओरछा के पास निवाड़ी जिले में स्थित है.

सम्मान

इस गांव को विश्व पर्यटन संगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार दिया गया है.

दिल को छू लेने वाले दृश्य

लाडपुरा गांव प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां के खूबसूरत नजारे आपका दिल छू लेंगे.

गुरारी और बेतवा नदी

लाडपुरा गांव गुरारी और बेतवा नदियों के तट पर बसा है जो इसकी सुंदरता और आकर्षण का राज है.

ऊंचे पहाड़ और घने जंगल

यह गांव ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की हरियाली और शांति पर्यटकों को प्रकृति के करीब होने का एहसास कराती है.

देसी ग्रामीण भोजन

लाडपुरा के गांव बुंदेलखंड की पुरानी शैली में बसे हैं. यहां देसी ग्रामीण भोजन मिलता है जो पर्यटकों को खूब पसंद आता है.

झांसी से पास है ये गांव

यह गांव आपको ओरछा और झांसी के बहुत करीब मिलेगा. यह गांव ओरछा से 7 किलोमीटर दूर है, जबकि झांसी से करीब 20 किलोमीटर दूर है.

दूर-दूर से आते हैं लोग

अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए प्रसिद्ध होने के कारण विदेशों से भी लोग यहां घूमने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story