क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के किस जिले से बेतवा नदी निकलती है?

Abhay Pandey
Aug 08, 2024

कहां से निकलती है नदी

बेतवा नदी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के उत्तर में विंध्य रेंज से निकलती है.

बेतवा नदी है पूजनीय

बेतवा नदी मध्य प्रदेश की पूजनीय नदियों में से एक है.

बेतवा और यमुना नदी का संगम

हमीरपुर के पूर्व में जाकर बेतवा नदी, यमुना नदी में मिल जाती है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बहती है

बेतवा नदी मध्य प्रदेश के कई जिलों से बहती है, जिसमें भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना कुरवाई और ओरछा शामिल हैं. ये उत्तर प्रदेश के भी कई क्षेत्रों से बहती है.

सहायक नदियां

बेतवा नदी की प्रमुख सहायक नदियां जामनी और धसान हैं.

ओरछा शहर में नदी का सुंदर दृश्य

बेतवा नदी का सबसे खूबसूरत दृश्य ओरछा शहर में देखने को मिलता है. ओरछा, जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित है. यहां पर नदी का दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story