यहां रिश्ते के भाई-बहन की कराई जाती है शादी, जनजाति की अनोखी प्रथा

user May 29, 2024

भारत में विभिन्न जनजातियों में कई प्रकार के विवाह किए जाते हैं.

मध्य प्रदेश की गौंड जनजाति में दूध लौटावा विवाह प्रचलन में है.

इस विवाह में एक लड़की की शादी उसके ममेरे या फुफेरे भाई से की जाती है.

गोंड जनजाति विश्व के सबसे बड़े आदिवासी समूहों में से एक है.

यह भारत की सबसे बड़ी जनजाति है इसका संबंध प्राक-द्रविड़ प्रजाति से है.

इनकी त्वचा का रंग काला, बाल काले, होंठ मोटे, नाक बड़ी व फैली हुई होती है.

ये अलिखित भाषा गोंडी बोली बोलते हैं जिसका संबंध द्रविड़ भाषा से है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या गौंड जनजाति पाई जाती है.

गोंड जनजाति का प्रधान व्यवसाय कृषि है ये कृषि के साथ-साथ पशु पालन भी करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story