आमतौर पर खराब माना जाने वाला चूना सेहद के लिए फायदेमंद होता है. इसमें कई गुण होते हैं जो आपको हेल्दी रख सकते हैं.
70 बीमारियों का इलाज
चूने में कैल्शियम की बहुत अच्छी मात्रा होती है. इस कारण इसका प्रयोग लोगों में कैल्शियम की कमी को पूरी कर सकता है.
इन बीमारियों में लाभदायक
चूना से घुटने का दर्द, पीलिया, कमर का दर्द, कंधे का दर्द, रीढ़ की हड्डी, मुंह में ठंडा-गरम लगना, छाले, खून कमी, घुटने में घिसाव और पत्थरी आदी में उपयोग किया जा सकता है.
हड्डियों के लिए
हड्डियों के दर्द और कमजोरी में चूना फायदेमंद हो सकता है. आयुर्वेद में हड्डियों का जोड़ने के लिए चूने का उपयोग होता है. इससे दांत भी मजबूत होते हैं.
पुरुषों की कमजोरी
गेहूं के दाने के बाराबर चूना खाने से पुरुषों की कमजोरी दूर होती है. इसका प्रयोग लगातार 2 साल कर करने से गजब फायदा दिखेगा.
बच्चों की लंबाई
पानी में थोड़ा सा चूना मिलाकर बच्चों को देने से उनकी लंबाई बढ़ती है. चूने को दही और दाल में भी मिलाकर खाया जाता है.
गर्भवती के लिए
अनार के एक कप रस में जरा सा चूना मिलाकर गर्भवती को देने से बच्चा स्वस्थ बना रहता है. बच्चे के जन्म में भी कोई तकलीफ नहीं होती है.
एनीमिया
एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए भी चूना लाभकारी हो सकता है. अनार के रस में दाने के बाराबर चूना पीने से फादा मिलेगा.
ध्यान दें..!
चूने के फायदे को लेकर दी गई जानकारी सामान्य नुस्खों पर आधारित हैं. Zee MPCG इसे लेकर दावा या पुष्टि नहीं करता है.