गर्मियों में लीजिए छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियों का मजा, ऐसे पहुंचे बारसूर सातधार
Ruchi Tiwari
Mar 30, 2024
बारसूर सातधार
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में स्थित बारसूर सातधार वादियों के लिए प्रदेश में लोगों की पहली पसंद है.
इंद्रावती नदी से निकलने वाला बारसूर सातधार झरना बहुत ही मनमोहक है.
लोग यहां प्राकृतिक सौंदर्य और वादियों का आनंद लेने के साथ-साथ प्रीवेडिंग शूट के लिए भी आते हैं.
सातधार आकर्षक और सुंदर है, जिसका दीदार करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
यह छत्तीसगढ़ का मशहूर पिकनिक स्थल भी है.
कैसे पहुंचे
बारसूर का सातधार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 123 KM की दूरी पर स्थित है.
मामा भांजा मंदिर
इसके अलावा यहां स्थित मामा-भांजा मंदिर, पूरी दुनिया में अकेला ऐसा मंदिर है. 11वीं शताब्दी में राजा बाणासुर ने ये मंदिर बनवाया था, जिसे मामा-भांजा शिल्पकार ने मिलकर बनाया था.
सातधार जलप्रपात के पास बारसूर का पुरातात्विक संग्रहालय भी मशहूर पर्यटक स्थल है.
यहां आसपास और भी कई पर्यटन स्थल हैं, जो आपका मन मोह लेंगे.