रहस्यों से भरा शहडोल का ये मंदिर है तंत्र साधना का कें

Ruchi Tiwari
Jul 05, 2024

MP में है तंत्र साधना का केंद्र

कंकाली माता मंदिर

शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर अंतरा गांव में मनोकामना पूर्ण करने वाली कंकाली माता का मंदिर है.

मन्नतें होती हैं पूरी

मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है.

नारियल

मंदिर परिसर मन्नत मांगने के लिए श्रद्धालु लाल कपड़े में नारियल बांधते हैं.

खुद फूट जाता है नारियल

मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में बांधे गए नारियल अपने आप फूट जाते हैं.

मंदिर का निर्माण

कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 9वीं-10वीं शताब्दी में कलचुरी राजाओं ने करवाया था.

तंत्र साधना

कहा जाता है कि प्राचीन काल में मां कंकाली का यह मंदिर तंत्र साधना का बड़ा केंद्र था. यहां तांत्रिकों का जमावड़ा लगता था.

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

माता कंकाली मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा की जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न स्तोत्रों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story