छत्तीसगढ़ के पर्यटन का खजाना है महासमुंद, ये अद्भुत जगहें आपकी यात्रा को बना देंगी यादगार

Abhay Pandey
Jul 05, 2024

महासमुंद जिला

छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी एक बेहतरीन जगह है.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

यहां का लक्ष्मण मंदिर, पर्यटन स्थल के अलावा खल्लारी माता मंदिर, चंडी माता मंदिर, गौधारा शिव मंदिर आदि पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं.

प्रकृति की सुंदरता

देश-विदेश से लोग यहां घूमने एवं दर्शन करने आते हैं और यहां की प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं.

लक्ष्मण मंदिर सिरपुर

1500 साल पुराने लक्ष्मण मंदिर को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता है. इसे लाल ईंटों से जोड़कर बनाया गया है.

खल्लारी माता मंदिर

यह छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध खल्लारी माता मंदिर है, दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. मंदिर परिसर और कोडार बांध का दृश्य बहुत सुंदर दिखता है.

चंडी मंदिर (घुंचापाली)

मां चंडी माता आदिशक्ति का यह मंदिर काफी प्राचीन है. जानकारी के अनुसार प्राचीन काल में यह मंदिर तंत्रोक्त सिद्धि के लिए जाना जाता था.

प्रतिमा की ऊंचाई

स्थानीय लोगों के मुताबिक चंडी माता की प्रतिमा की ऊंचाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शुरुआती दिनों में यह प्रतिमा छोटी थी, जबकि वर्तमान में प्रतिमा की ऊंचाई 23 फीट है.

चंडी मंदिर (बिरकोनी)

चंडी मंदिर को शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर काफी भव्य है.

गौधारा शिव मंदिर (दलदली)

यह एक प्रसिद्ध मनोरम धार्मिक स्थल है, यहां जामुन के पेड़ के नीचे पानी की अविरल धारा फूट पड़ी है, जिसे गौ-मुखी कहा जाता है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर भी है.

VIEW ALL

Read Next Story