इस राज्य में बनता है प्रसिद्ध कोसा सिल्क, जानें कैसे होता है तैयार

Harsh Katare
Nov 05, 2024

पारंपरिक भारतीय परिधान जैसे साड़ी, दुपट्टे, धोती और ब्लाउज अक्सर कोसा सिल्क से बनाए जाते हैं.

कोसा सिल्क या टसर सिल्क के कपड़े की उत्पत्ति छत्तीसगढ़ में हुई थी.

छत्तीसगढ़ में निर्मित कोसा सिल्क दुनिया के सबसे अच्छे सिल्क में शुमार है.

यहां बनने वाले कोसा सिल्क को दुनियाभर में भी एक्सपोर्ट किया जाता है.

कोसा सिल्क प्रदेश के कोरबा और चांपा जिले में मुख्य रूप से तैयार किया जाता है.

यह सिल्क बेहद ही मजबूत होता है और अपने नर्म कपड़े के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.

कोसा सिल्क केवल भारत में भारतीय कीट “एंथेरा मायलिटा” से प्राप्त होता है.

इन तितलियों से बने लार्वा को जंगल से इकट्ठा किया जाता है, फिर अच्छे कोकून को उबाला जाता है.

इसके बाद रेशम को निकाला जाता है और धागा तैयार कर इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story