दोष से बचने के लिए अपनाएं झूले के 5 वास्तु उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Feb 26, 2024

वास्तु शास्त्र

हमारे जीवन का हर हिस्सा किसी न किसी तरीके से वास्तु से जुड़ा होता है. इसके असर अच्छा और बुरा होता है. हालांकि, वास्तु शास्त्र में इनके उपाय भी है.

झूले का वास्तु

आज हम आपको झूले से जुड़े कुछ वास्तु उपाय के बारे में बता रहे हैं जिससे दोषों से बचा जा सकता है.

शुभकारी

झूला शुभ होता है. इससे सकारात्मकता आती है. कहा जाता है कि अससे अशुभ ग्रह और दृष्टि का प्रभाव कम या खत्म होता है.

धन लाभ

कोशिश करें की घर में लकड़ी का झूला ही लगाएं. इससे घर में धन आगमन हो सकता है.

पढ़ाई

लकड़ी के झूले से देवताओं की कृपा बनी रहती है. इससे पढ़ाई में सफलता के चांन्स बढ़ जाते हैं.

दिशा

झूला ऐसे लगाएं की उसके झूलने की दिशा हमेशा पूर्व से पश्चिम की ओर हो.

भाग्य की दिशा

उत्तर या पूर्व की ओर मुंह करके झूला झूलने से भाग्य मदद करता है. अधूरे काम पूरे हो सकते हैं.

दुर्भाग्य की दिशा

झूले को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से भाग्य पर बुरा असर होता है.

डिस्क्लेमर | Disclaimer

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट और प्रचलित मान्यताओं पर आधारित हैं. इस संबंध में हम कोई दावा नहीं करते. आपको वास्तु विशेषज्ञों से मिलना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story