ये हैं G-20 में आने वाले सबसे अमीर 3 नेता. आगे देखें लिस्ट

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 08, 2023

G-20 Summit 2023: भारत की राजधानी दिल्ली में शिखर सम्मेलन हो रहा है. इसमें दुनियाभर के नेता पहुंच रहे हैं.

आइये जानते हैं सम्मेलन में दिल्ली पहुंच रहे नेताओं में सबसे अमीर कौन है और उनकी संपत्ती कितनी है.

पहला नंबर

G-20 में पहुंच रहे अमीर नेताओं की लिस्ट में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान टॉप पर हैं.

सलमान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनकी दौलत, गाड़ियां, महल, जहाज और लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है.

फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस की दौलत $8 बिलियन यानी 800 करोड़ से अधिक है.

दूसरा नंबर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दूसरे नंबर पर हैं. स्पीयर्स मैगजीन उनकी संपत्ती का अनुमान $31.5 मिलियन (260 करोड़ रुपये) लगाया है.

तीसरा नंबर

तीसरे नंबर पर हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन. फोर्ब्‍स के अनुसार, उनकी संपत्ति $10 मिलियन (74 करोड़ रुपये) है.

बता दें जो बाइडन जब राष्ट्रपति बने थे उनकी संपत्ति तकरीबन $8 मिलियन (66 करोड़ रुपये) थी.

नोट

नेताओं के संपत्ति का ब्यौरा मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है.

VIEW ALL

Read Next Story