ये है सोने का सही समय, इतने बजे सोते ही सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे

Ruchi Tiwari
Oct 22, 2023

हमारी सेहत के लिए अच्छी और भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है.

शिशु

शिशुओं को करीब शाम 7 से 8 बजे के बीच में सुला देना चाहिए.

4-11 महीने के बच्चे

4 से 11 महीने के बच्चों को शाम 7 से 9 बजे के बीच सुला देना चाहिए.

12-35 महीने के बच्चे

12 से 35 महीने के बच्चों को रात 8 से 9 बजे के बीच सुला देना चाहिए.

3 साल से 12 साल

3 से 12 साल की उम्र वाले बच्चों को रात 8 बजे से 9 बजे के बीच सो जाना चाहिए.

टीनएजर्स

टीनेएजर्स यानी 13 साल से 17 साल की उम्र के किशोरों को रात 9 से 10 बजे के बीच सोने की कोशिश करना चाहिए

एडल्ट

सभी युवाओं और एडल्ट्स को रात 10 बजे से 11 बजे के बीच सोने की कोशिश करनी चाहिए.

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story