30 रात में हो जाएंगे नागिन जैसे बाल, जान लें ये उपाय

हर किसी को है समस्या

आजकल बालों का झड़ना, डैंड्रफ की समस्या हर किसी के साथ होती है. इसमें महिला, पुरुष, बड़े, बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं.

आयुर्वेद का खजाना मुनगा

सहजन यानी हिंदी की आम भाषा का मुनगा और अंग्रेजी का ड्रमस्टिक कहा जाता है. इसकी पत्ती, फल और फूस सभी आयुर्वेद का खजाना हैं.

बालों के लिए आएगा काम

मुनगे के पत्ते रात में चबाने से बालों को काफी लाभ मिल सकता है. इसके यौगिक बालों के साथ-साथ स्किन की सेहत के लिए बेहतर काम करते हैं.

कैसे करें उपयोग

सहजन पत्ते 30 दिन तक रात में चबाकर सोने से बाल काले लंबे और घने हो सकते हैं. इससे स्किन भी साइनी होगी.

पोषण से भरपूर

सहजन पत्तियों में आयरन, विटामिन A, B,C, बायोटिन और एमीनो एसिड हेयर फॉलिकल्स को दुरुस्त रखते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन

सहजन पत्तियां चबाने से बाल और स्किन की चमक बढ़ती है. इसके लेप से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे बाल हेल्दी होते हैं.

हेयरफॉल रुकेगा

मोरिंगा के पत्तियां चबाने से हेयरफॉल काफी हद तक रुकता है. इसमें पाए जाने वाला कैराटीन बालों को ग्रोथ देता है.

घने बाल

मोरिंगा पत्तियों के पेस्ट को एसेंशियल ऑयल में मिलाकर इस्तेमाल करने से बाल मुलायम, काले और घने होते हैं.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य घरेलू नुस्खों पर आधारित है. Zee MPCG इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story