अब नहीं गिरेंगे बाल! बस अपना लें नानी-दादी के ये नुस्खे

Oct 10, 2024

Hair Tips:

अक्सर देखा जाता है कि लोग गिरते बालों से परेशान रहते हैं, ऐसे में अपने बालों को मोटा और लंबा बनाने के लिए दादी-नानी के जमाने के इन तीन तेलों को अपना सकते हैं .

पतले और झड़ रहे हैं बाल

बालों का झड़ना और पतला होना बहुत बढ़ता जा रहा है.

बालों के झड़ने का कारण

इसका मुख्य कारण पानी,पॉल्यूशन या स्ट्रेस हो सकता है.

तीन तेल को अपनाकर करें बालों को सही

नानी- दादी के समय के तीन तेल को अपनाकर बालों को मोटा और लंबा बना सकते हैं.

गुड़हल का तेल

गुड़हल का तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद कर सकता है है.

बनाने का तरीका

इसे नारियल तेल में गुड़हल के फूल और पत्ते मिलाकर बनाया जा सकता है.

प्याज का तेल

प्याज का तेल सल्फर से भरपूर होता है. जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है.

ऐसे बनाएं प्याज का तेल

इसे नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर तैयार किया जाता है. स्कैल्प इंफेक्शन भी कम होता है.

घी

बालों में घी भी लगा सकते हैं. जो बालों खूबसूरत बनाने के साथ मजबूती प्रदान करता है.

पोषण देता है घी

घी में विटामिन और फैटी एसिड होते हैं. जो स्कैल्प से जड़ों तक पोषण पहुंचाते हैं.

Disclaimer

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता

VIEW ALL

Read Next Story