कौन हैं छत्तीसगढ़ के दामोदर कश्यप, जिसने 700 एकड़ जमीन पर बनाया घना जंगल

Zee News Desk
Apr 22, 2024

78 वर्षीय आदिवासी किसान दामोदर कश्यप ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण को समर्पित किया है.

दामोदर ने गांव वालों की मदद से 700 एकड़ जमीन पर घना जंगल तैयार किया है.

साल 1970 में दामोदर 12वीं की पढ़ाई कर वापस अपने गांव बस्तर पहुंचे.

उन्होंने देखा कि गांव के पीछे जहां जंगल हुआ करता था, वहां अब एक भी पेड़ नहीं है.

तब दामोदर कश्यप ने पेड़ों को बचाने और इसके बारे में सबको जागरूक करने का फैसला किया.

छात्र रहते हुए उन्होंने जंगलों की कटाई का विरोध किया.

1977 में सरपंच बनने के बाद उन्होंने इस मुहिम को तेजी से बढ़ाया.

दामोदर जानते थे की पेड़ लगाना मुशकिल नहीं है उसे बचाना मुशकिल है.

इसलिए उन्होंने गांव वालों को तैयार करने के लिए ठेंगा पाली का तरीका अपनाया.

इस नियम के तहत गांव वालें ठेंगा(डंडा) लेके जंगल की सुरक्षा करने लगे.

दामोदर कश्यप की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही एक मौदान को फिर से जंगल बन गया.

2015 में उन्हें सीसीएस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story