कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

मानसून में कपड़ों से आ रही बदबू को मिटाने के आसान उपाय

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

कपड़ों को खुली हवा में रखें और हैंगर में लटकाएं.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

डिटरजेंट में कपड़ों को भीगोने के दौरान थोड़ा सिरका मिला दें.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

कपड़ों को सुखाने के बाद अलमारी में रखते वक्त कपड़ों के बीच में कपूर डाल दें.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

कपड़ों को भिगोते समय डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा मिला सकते हैं.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

कपड़ों को धोते समय नींबू के रस का इस्तेमाल करने से कपड़ों से बदबू नहीं आएगी.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

थोड़े से पानी में वोडका मिलाएं और कपड़ों की बदबू वाली जगह पर लगाएं. इससे बदबू चली जाएगी.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

कपड़ों की बदबू और फंगल इंफेकशन को हटाने के लिए कपड़ों के बीच में नीम की पत्ती रखें.

कपड़ों की बदबू को मिटाने के उपाय

गीले कपड़ों को अच्छे से सुखाएं और बार-बार एक ही कपड़ा बिना धुले हुए पहनने से बचें. इस मौसम में कपड़ों को करीब 10-15 मिनट के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर में भी भिगोएं, जिससे कपड़ों से बदबू नहीं आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story