भगवान राम ने रावण को मारने के लिए कितने तीर चलाए थे?

Zee News Desk
May 16, 2024

इस दिन हुआ था रावण का अंत

त्रेतायुग में आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को लंकापति रावण का अंत हुआ था.

भगवान राम के बाणों ने रावण का शरीर छलनी कर दिया था और उसकी मौत हो गई.

क्या आप जानते हैं भगवान राम ने रावण के अंत के लिए कितने बाणों का प्रयोग किया था ?

31 बाण

मान्यता के अनुसार भगवान राम ने 31 बाण से रावण का अंत किया था.

31 बाणों में से 30 बाण रावण के हाथ, सिर, धड़ पर लगें वहीं 1 बाण उसके नाभि पर लगा.

इस अस्त्र से मरा था रावण

मान्यता है कि भगवान राम ने रावण को दिव्य अस्त्र से मारा था जो ब्रह्म देव ने रावण को दिया था.

हनुमान जी

विभीषण के कहने पर हनुमान जी ने लंका से इस दिव्य अस्त्र को लाए थे.

भगवान राम का धनुष

मान्यता है कि भगवान राम के पास कोदंड नाम का मायावी धनुष था, खास बात यह की ये धनुष अपना लक्ष्य भेदकर ही वापस आता था.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story