कोरोना वायरस के बाद लोग काफी साफ सफाई का ध्यान रखने लगे हैं.

Shikhar Negi
Apr 09, 2023

बाहर काम से लौटने के बाद लोग सबसे पहले अपने हाथ को धोते हैं.

लेकिन क्या टॉवेल के मामले में उसकी उतनी सफाई रखते हैं?

एक रिसर्च की माने तो बिना धोए टॉवेल का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक है

दरअसल शरीर के बैक्टीरिया टॉवेल के रेशे पर चिपक जाते हैं, टॉवेल की नमी से बढ़ने लगते हैं

इसलिए टॉवेल 3 बार इस्तेमाल के बाद धोना सबसे जरूरी हैं, साथ ही इसे धूप में सुखाना कभी न भूलें

VIEW ALL

Read Next Story