गमले में लगाकर पाएं ताजा लौंग, बस फॉलो करें ये टिप्स

Abhay Pandey
Aug 20, 2024

गमले में लौंग लगाने का तरीका

आइए बताते हैं कैसे आप गमले की सहायता से घर पर ही लौंग लगा सकते हैं.

बस ये उपाय करें

आइए जानते हैं आप किस तरीके से गमले में लौंग लगा सकते हैं.

सूखी लौंग खरीदें

सबसे पहले आपको बाजार से सूखी लौंग खरीदनी होगी. इसके बाद चार-पांच लौंग को 1 दिन के लिए पानी में भिगो दें.

मिट्टी और पानी

अब लौंग लगाने के लिए आपको गमले में साफ मिट्टी और थोड़ा पानी डालना होगा. दोमट मिट्टी इसके लिए सबसे अच्छी होती है.

लौंग दबाएं

इसके बाद गमले की मिट्टी में 1 इंच तक भीगी हुई लौंग दबा दें.

धूप में रखें

लौंग दबाने के बाद मिट्टी पर थोड़ा पानी छिड़क दें और गमला धूप में रखकर छोड़ दें. 2 से 3 महीनों में लौंग के बीज अंकुरित हो जाएंगे.

छंटाई करें

जब कुछ दिनों में लौंग के पौधे 3 से 4 इंच तक बड़े हो जाएं, तो उनकी छंटाई करें. बता दें कि इन पौधों को हर 2 से 3 महीनों में जैविक खाद देना आवश्यक होता है.

फल-फूल

एक साल बाद लौंग का पौधा आपको फल-फूल भी देने लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story