भगवान शिव से सीखें ये 4 गुण, जीवन में चढ़ते चले जाएंगे सफलता की सीढ़ी

Ruchi Tiwari
Jul 27, 2024

भगवान शिव

सनातन धर्म में भगवान शिव को देवों के देव 'महादेव' माना जाता है.

जगत पिता

शास्त्रों में भगवान शिव को 'जगत पिता' भी कहा जाता है.

सावन का महीना

भगवान शिव को सावन का महीना समर्पित है.

शिव भक्त

इस महीने में शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनकी व्रत और पूजा-अर्चना करते हैं.

भगवान शिव से सीखें

भगवान शिव से कुछ बातें सीख ली जाएं तो जीवन में सफलता के रास्ते खुल सकते हैं.

स्त्री सम्मान

भगवान शिव हमें स्त्रियों का सम्मान करना सिखाते हैं. वे कभी स्त्री और पुरुष के बीच भेदभाव नहीं करते.

समानता

भोलेनाथ को न सिर्फ इंसान बल्कि राक्षस और दूसरे प्राणी भी पूजते हैं. भगवान शिव पर सब पर अपनी कृपा बरसाते हैं. वे हमें समानता सिखाते हैं.

निस्वार्थ जगत कल्याण

भगवान शिव ने सबके कल्याण के लिए बिना कुछ सोचे-समझे खुद विष का प्याला पी लिया था.

सादा जीवन

भगवान शिव हमें सादा जीवन, उच्च विचार की सीख देते हैं. वे कैलाश पर रहते थे और नंदी की सवारी करते थे. इससे हमें दिखावे से दूर रहने की सीख मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story