मध्य प्रदेश के इस जिले में छपते हैं नोट

Abhay Pandey
May 24, 2024

भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश न सिर्फ घूमने के लिए बल्कि हर लिहाज से खास है.

पैसा की अहम भूमिका

पैसा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पैसे से हम अपनी जरूरत की कुछ चीजें आसानी से खरीद सकते हैं.

MP में छपते हैं नोट

क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश में एक जिले में नोट भी छपते हैं.

Where are notes printed in MP

अगर आपको नहीं पता कि मध्य प्रदेश के किस जिले में नोट छपते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

एमपी में कहां छपते हैं नोट?

देश में नोट चार जगहों पर छापे जाते हैं: नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी. जिनमें से एक स्थान देवास, मध्य प्रदेश में हैं.

देवास में छपते हैं नोट

एमपी का देवास शहर अपने नोट छपाई के लिए पूरे देश में जाना जाता है.

Notes are printed in Dewas

एमपी का देवास शहर देशभर में नोट छपाई के लिए जाना जाता है.एमपी के इस शहर में ही नोट छपते हैं.

बैंक नोट प्रेस

देवास शहर में बैंक नोट प्रेस की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी.

कौन से नोट छपते हैं?

देवास में 20,50,100,500 रुपए के नोट छापे जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story