इंदौर के इन इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते पटाखे

Mahendra Bhargava
Oct 27, 2024

इंदौर रीजनल पार्क, विजय नगर, देवास नाका और खंडवा रोड समेत कई जगह पटाखों का बाजार लगता है.

इस दिवाली जिला प्रशासन ने अतिशबाजी के लिए शहर में करीब 982 पटाखा दुकानों को लाइसेंस दिए हैं.

इन दुकानों सीधे शिवकाशी ले लगाए गए पटाखे बेचे जाते हैं, जो बहुत सस्ते दाम में मिल जाते हैं.

इस बार राऊ क्षेत्र की रेती मंडी में 40 दुकानें, दशहरा मैदान में 140 और सिलिकान सिटी में 40 दुकानें लगा जाएंगी.

जूनी इंदौर में लोखंडे ब्रिज में 100, पालदा में 40 और बंगाली चौराहा क्षेत्र में 110 पटाखों दुकानों को लाइसेंस दिया गया है.

इसके बाद सयाजी क्षेत्र में 102 दुकानों के लिए तैयारी की जा रही है. सांवेर में 150 दुकानें लगाई जाएंगी.

इसके अलावा मल्हारगंज तहसील में छोटा बांगड़दा, शारदा कन्या विद्यालय क्षेत्र, एमआर 10 और मालवा मिल क्षेत्र में दुकानें लगेंगी.

भारत का पटाखा कैपिटल शिवकाशी को कहा जाता है, क्योंकि यहां देश का 55% पटाखा उत्पादन होता है.

शिवकाशी से ही देशभर के पटाखा व्यापारी सस्ते पटाखा लाकर महंगे दाम में बेचा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story