मध्य प्रदेश में बिछेगी एक और रेल लाइन, इन दो शहरों को बड़ा फायदा

Arpit Pandey
Sep 22, 2024

इंदौर जबलपुर रेल लाइन

मध्य प्रदेश में इंदौर से जबलपुर के बीच रेल लाइन बिछाई जाने वाली है.

पहली किश्त

इंदौर जबलपुर रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार ने पहली किश्त जारी हो गई.

राशि

इंदौर जबलपुर रेल लाइन की पहली किश्त 11 हजार 800 करोड़ आई है.

प्रोजेक्ट

एमपी में भारतीय रेलवे की यह पूरी परियोजना करीब 9000 करोड़ की है.

दूरी कम

नई रेल लाइन बिछने से इंदौर से जबलपुर के बीच की दूरी 150 किमी कम होगी.

समय

दोनों शहरों के बीच आने जाने के लिए 5 से 6 घंटे में सफर पूरा तय हो जाएगा.

342 किमी

इंदौर से जबलपुर के बीच यह रेलवे लाइन की कुल दूरी 342 किलोमीटर की होगी.

बड़े शहर

इंदौर और जबलपुर मध्य प्रदेश के बड़े शहर है, जिससे दोनों शहरों को फायदा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story