इतने रुपये मिलते हैं चीयरलीडर्स को

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि चीयरलीडर्स एक आईपीएल मैच के लिए 14 से 17 हजार रुपये लेती हैं.

Shikhar Negi
Apr 07, 2023

कौन-सी टीम कितने रुपये देती

CSK PBKS, DC, SRH 12 हजार रुपये प्रति मैच तो वहीं MI, RCB 20 हजार प्रति मैच भुगतान करती है.

सबसे ज्यादा KKR देती है रुपये

सबसे ज्यादा KKR 24,000 रुपये प्रति मैच का भुगतान चीयरलीडर्स को करता है

जीत पर बोनस मिलता है

वहीं चीयरलीडर्स की टीम अगर जीतती है तो उन्हें बोनस भी दिया जाता है.

चीयरलीडर्स का सेलेक्शन प्रोसेस

चीयरलीडर्स के पास डांस का अनुभव, मॉडलिंग और भीड़ के सामने परफॉर्म करने का अनुभव होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story