बाघ जैसी फुर्ती के लिए खाएं ये फल, बाजार में मिल जाएगा चूर्ण

Shyamdatt Chaturvedi
Dec 15, 2023

जामुन के हमारे शरीर के लिए ढेर सारे फायदे हैं. लेकिन, ये फल ठंडियों में नहीं मिलाता.

हालांकि, आजकल बजार में इसके चूर्ण और मुरब्बा मिल जाते हैं. आपक इसका भी उपयोग कर सकते हैं.

कम कैलोरी के कारण वजन कम करने और फल हृदय रोग से बचाता है.

लो शुगर और हाई फाइबर के कारण ये फल डायबिटिस से बचाता सहायता.

जामुन का फल शरीर को एनर्जी देने के लिए फायदेमंद होता है.

जामुन स्ट्रोक के खतरे को कम करते हैं.

जामुन में मौजूद पॉलीफेनोलिक्स अल्जाइमर से जुड़े मस्तिष्क टॉक्सिन्स से लड़ने में मदद करते हैं.

जामुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, यूरिनरी ट्रेक्ट को ठीक करने में सहायता करते हैं.

ध्यान दें..! यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं. आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story