Jaya Kishori ने बताया संघर्ष का महत्व और सफलता का असली राज
Sep 15, 2023
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर अकसर अपनी कथा में लोगों को मोटिवेट करती हैं और जिंदगी जीने की सही राह के बारे में बता ती हैं.
ऐसे में अब जया किशोरी ने संघर्ष का असरी मतलब और सफलता का राज बताया है, आइए आपको बताते हैं.
उन्होंने कहा कि जब लोग परेशान होते है तब भगवान का साथ छोड़ देते हैं ये अच्छी बात नहीं है. कठिन समय में कभी भी भगवान का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
जया किशोरी ने कहा कि अगर आप में कोई बुराई है तो उसको जल्द से जल्द सुधारें और ठीक राह पर चलें.
उन्होंने बच्चों को एक सफलता का राज बताया कि अभ्यास इतना करना चाहिए कि आप राजा बन जाओ.
जीवन में हमेशा सीखना चाहिए. आप जो जीवन में सीखते हैं वो कभी भी व्यर्थ नहीं जाता. रिजल्ट इतना मायने नहीं रखता, कितना आपको सीखने को मिला ये महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक विनर वो है जो जिंदगी में खुश है. आप कर्म करो, अभ्यास करो फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.
जिंदगी में जितना संघर्ष किया जाए उतनी अच्छी सफलता मिलती है. शोर्टकट हमेशा आपको निराशी ही देगा. संघर्ष करो फल की चिंता मत करो