मयंक की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य की बधाई दी है.

Arpit Pandey
Apr 04, 2024

रफ्तार के हुए फैन

ज्योतिरादित्य सिंधिया मयंक यादव की तेज रफ्तार के फैन हुए हैं, मयंक लगातार 155 से ऊपर गेंद फेंक रहे हैं.

वंदे भारत ट्रेन का एहसास

सिंधिया ने लिखा 156.7 कि.मी. प्रति घंटा की अभूतपूर्व रफ्तार से गेंदबाजी कर वंदे भारत ट्रेन का एहसास करा दिया.

सिंधिया क्रिकेट के शौकीन

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट के शौकीन हैं, वह MPCA के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

IPL की चौथी तेज गेंद

मयंक यादव ने RCB के खिलाफ 156.7 किमी की रफ्तार से IPL इतिहास की चौथी तेज गेंद डाली.

LSG के गेंदबाज

मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं, जहां उनका जलवा मैदान पर दिख रहा है.

मयंक की रिकॉर्ड 3 गेंदें

RCB के खिलाफ मयंक यादव ने रिकॉर्ड 155+ KMPH स्पीड से 3 गेंदे डाली थी.

मयंक का जलवा

रफ्तार के बाजीगर मयंक यादव IPL के अपने शुरुआती दो मैचों में ही प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

बिहार के हैं मयंक

तेज गेंदबाज मयंक यादव मूल रूप से बिहार के सुपोल जिले के रहने वाले हैं, यह उनका पहला सीजन है.

2024 में मिला मौका

मयंक यादव 2022 का सीजन चोट की वजह से नहीं खेल पाए. लेकिन 2024 में आईपीएल में मौका मिला है.

VIEW ALL

Read Next Story