ज्योतिष शास्त्र में पैर में काला धागा बांधने के अलग ही मायने बताए गए हैं.

Shikhar Negi
Jul 23, 2023

बुरी नजर से बचाता है

मान्यता है कि काला रंग बुरी नजर से बचाता हैं. इसी कारण लोग बच्चों को काजल का टीका और पैरों में काला धागा बांधते हैं.

पुरानी मान्यता

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हुए आए है कि पैर में काला धागा बांधने से बुरी शक्ति से बचा जा सकता है.

फैशन का हिस्सा

वैसे आजकल युवाओं में इसे फैशन के तौर पर भी देखा जा रहा है. लेकिन इसे पहनने के कई फायदे हैं.

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता की माने तो काला धागा बांधने से बुरी नजर नहीं लगती है.

महिला-पुरुष दोनों पहन सकते हैं इसे

महिलाओं को हमेशा बाएं पैर यानी लैफ्ट लेग में काला धागा बांधना चाहिए. जबकि पुरुषों को दाहिने यानी राइट लेग में काला धागा बांधना चाहिए.

शनि का प्रभाव होगा कम

शनि का प्रभाव कम करने के लिए भी काला धागा पहना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में जो व्यक्ति पैर में काला धागा बांधता है, उसे शनी की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है.

सेहत के लिए अच्छा

काला धागा सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. लगातार पेट दर्द होने पर लोगों को पैर में काला धागा बाधने की सलाह दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story