महाकुंभ में डुबकी लगाना होगा आसान; MP के इन शहरों से मिलेगी फ्लाइट
Abhinaw Tripathi
Jan 08, 2025
Maha Kumbh Mela 2025
उत्तर प्रदेश के प्रययागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारियां चल रही है, महाकुंभ में लगभग 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, अगर आप एमपी के निवासी हैं तो आप महाकुंभ में इन शहरों से फ्लाइट के जरिए जा सकते हैं.
Indore to Prayagraj
महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर के लिए प्रयागराज से उड़ान सेवा शुरू होगी, हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
कब भरेगी उड़ान
सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी.
कब- कब होगी बुकिंग
इंदौर से प्रयागराज के लिए 11, 18 और 25 जनवरी और प्रयागराज से इंदौर के लिए 13, 20 और 27 जनवरी के लिए बुकिंग की जा सकेगी.
भोपाल से फ्लाइट
13 जनवरी से भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है.
राजाभोज एयरपोर्ट
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रोजाना 100 से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है.
महाकुंभ की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होगी, सनातन सभ्यता के सबसे बड़े पर्व में से एक महाकुंभ के शुभारंभ का इंतजार सभी को है.
आकर्षण का केंद्र
कुंभ मेले में भांति-भांति के साधु-संत और बाबा पहुंचे रहे है, जो मेले की शोभा बढ़ा रहे है. संगम नगरी में पहुंचे बवंडर बाबा, चाबी वाले बाबा, अनाज वाले बाबा और साइकिल वाले बाबा आकर्षण का प्रमुख केंद्र है.
स्नान का महत्व
ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र नदी में स्नान कर लेता है, उसे मोक्ष की भी प्राप्ति हो जाती है. उनके सारे दुख-संकट मिट जाते हैं.