छत्तीसगढ़ का यह क्रिकेटर खेल चुका है भारत के लिए, जावेद मियांदाद से लिया था बदला

Harsh Katare
Dec 22, 2024

मशहूर क्रिकेटर राजेश चौहान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं, वे ऑफ स्पीनर थे.

उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 21 टेस्ट मैच और 35 वनडे खेले हैं.

रिटायरमेंट के बाद चौहान भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी करने लगे, यहां वे व्यवसाय भी चलाते हैं.

राजेश चौहान ने 21 टेस्ट खेले है, इनमें से भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी.

1997 में भारत पाकिस्तान मैच से वे पूरे देश में चर्चा में आ गए थे.

लगभग हारे हुए मैच में लास्ट ओवर में छक्का मारकर उन्होंने पूरी बाजी पलट दी थी.

पाकिस्तान के साथ हुए मैच में उन्होंने सक्लेन मुश्ताक को लंबा छक्का मारा था.

राजेश चौहान का यह छ्क्का भारत के लिए जीत की कुंजी साबित हुआ था.

मैच के बाद सक्लेन मुश्ताक ने कहा था कि वह इस छक्के को कभी भूल नहीं पाएंगे.

चौहान को जावेद मियांदाद के छक्के का बदला लेने के लिए याद किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story