कुनो में चीतों की मौत और पार्क की व्यवस्था जांचने के लिए बनाई गई स्टीयरिंग कमेटी श्योपुर पहुंची और ग्राउंड व्यवस्थाएं देखने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की.

Shyamdatt Chaturvedi
Jun 03, 2023

श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में हो रही चीतों की मौत को लेकर सरकार द्वारा रिटायर्ड IFS अफसर राजेश गोपाल की अध्यक्षता में गठित की गई 11 सदस्यी स्टेयरिंग कमेटी गठित की गई है.

टीम पहली बार चीतों की मौत के कारणों को जानने के लिए कुनो नेशनल पार्क के दौरें पर श्योपुर पहुंची. इसमें चेयरमैन राजेश गोपाल और उनके साथ 4 अन्य सदस्य शामिल रहे.

स्टेयरिंग कमेटी के सदस्यों ने चीता प्रोजेक्ट से जुड़े हुए अफसरों के साथ बैठक करते हुए जानकारी ली और व्यवस्थाओं के बारे में जाना.

कुनो नेशनल पार्क के अफसरों ने प्रजेंटेशन के जरिए चितों को लाने की शुरू से लेकर अब तक की सारी तैयारियों और उनके प्रयासों की ग्राउंड रिपोर्ट दी.

अफसरों से चीता प्रोजेक्ट की तमाम जानकारी लेने के बाद स्टेयरिंग कमेटी की टीम कुनो नेशनल पार्क के भीतर पहुंची और कुनो का निरीक्षण किय.

टीम के अध्यक्ष राज गोपाल ने नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों के कोरिंटीन पीरियड के दौरान रहने के लिए बनाए गए विशेष बाड़ों को देखा और खुले जंगल में घूमने वाले चीतों को दूर से देखते हुए उनके लिए किए गए इंतजाम को भी देखा.

कुनो का दौरा करने के बाद टीम के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. बताया जा रहा है की स्टेयरिंग कमेटी ने चीतो के रहने के इंतजामो पर संतुष्टि जताई है.

कुनो नेशनल पार्क का दौरा करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (NTCA) को देते हुए सरकार को अपने सुझाव भी देगी.

नामिबिया और साउथ अफ्रीका से कुनो लाए गए चीतों पर छाए संकट के चलते दो महीनो में 3 नन्हे चीता शावकों सहित 3 बड़े चीतों की मौत हो गई है. हड़कंप के चलते सरकार ने स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया है.

VIEW ALL

Read Next Story