छत्तीसगढ़ में प्रकृति का अनोखा खेल, लाखों साल पुरानी गुफा में मिलती हैं अंधी मछलियां!

Abhay Pandey
Jun 22, 2024

जगदलपुर की रहस्यमयी गुफा

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित कुटुमसर गुफा अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है.

कब हुई थी खोज?

यह गुफा लाखों-करोड़ों वर्ष पुरानी है और इसकी खोज 1900 के आसपास हुई थी.

कहां है स्थित?

40 मीटर गहरी, 330 मीटर चौड़ी और 4500 मीटर लंबी यह गुफा कांगेर वैली नेशनल पार्क में स्थित है,

गुफा के अंदर का नजारा

गुफा में अंधी मछलियां, विशालकाय स्तंभ, और अद्भुत चट्टानें देखने को मिलती हैं.

अंधेरी गुफा में रहस्यमयी मछलियां

यहां की मछलियां आंखों के अभाव में मूंछों द्वारा अपना रास्ता ढूंढती हैं.

आदिमानव का निवास स्थान

माना जाता है कि इस गुफा में कभी आदिमानव रहते थे.

पर्यटकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता

धीरे-धीरे यह गुफा पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रही है, खासकर रोमांच और रहस्य प्रेमियों के लिए.

प्रकृति का अद्भुत चमत्कार

कुटुमसर गुफा प्राकृतिक धरोहर का एक अद्भुत नमूना है, जो प्रकृति के चमत्कारों को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story