MP के मुरैना में कितनी नदियां है

Zee News Desk
Jun 23, 2024

मध्य प्रदेश का मुरैना गजक के लिए देश भर में प्रसिद्ध है.

गजक के अलावा मुरैना अपनी अद्भुत वास्तुकला विरासत के लिए भी जाना जाता है.

क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश के मुरैना में कौन सी नदियां बहती है.

मुरैना जिला गंगा नदी के जल निकासी क्षेत्र में आता है.

मुरैना जिले में प्रमुख तौर से चंबल नदी बहती है.

फिर बाद में चंबल नदी यमुना में मिल जाती है.

जिले में आमतौर पर पानी का बहाव उत्तर-पूर्व की ओर होता है.

जिले में चंबल नदी की सहायक नदियां भी बहती है.

आसन और कुंवारी चंबल नदी की सहायक नदियां हैं.

VIEW ALL

Read Next Story