दिल्ली ही नहीं जबलपुर में भी है सदर बाजार, सस्ते दामों पर करें शॉपिंग

Abhay Pandey
Jun 10, 2024

Jabalpur Famous Markets

जबलपुर में कई प्रसिद्ध और सस्ते बाजार हैं जहां आप कम दामों पर कपड़े, घर की सजावट और कई अन्य चीजें खरीद सकते हैं.

सदर बाजार

यह जबलपुर का सबसे पुराना और सस्ता बाजार है. 200-300 रुपये में बेहतरीन टी-शर्ट, शर्ट, कुर्तियां और साड़ियां मिलती हैं.

जबलपुर का सदर बाजार

सदर बाजार में घर की सजावट का सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान और हस्तशिल्प भी सस्ते दामों पर मिलते हैं. पता: सदर बाजार, जबलपुर कैंट, मध्य प्रदेश-482001

जबलपुर का गंजीपुरा मार्केट

फैशनेबल कपड़ों, जींस, टॉप, शर्ट, मेकअप का सामान और पार्टी वियर के लिए प्रसिद्ध.

गंजीपुरा मार्केट

गंजीपुरा मार्केट में 300-500 रुपये में कुर्ती, जींस, टॉप, शर्ट और मेकअप का सामान मिलता है. वहीं, 600 रुपये से कम में लेदर बैग, बेल्ट, जूते आदि फुटवियर मिल जाते हैं. पता: नॉर्मल स्कूल रोड, गंजीपुरा, जबलपुर, मध्य प्रदेश-482002

जबलपुर का गोरखपुर मार्केट

गोरखपुर मार्केट सस्ती जींस, टी-शर्ट, साड़ी और शादी की शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध.

गोरखपुर मार्केट

बता दें कि गोरखपुर मार्केट में आपको 500-600 रुपये में लेटेस्ट फुटवियर और सस्ते हैंडीक्राफ्ट मिल जाते हैं. लकड़ी के फर्नीचर के लिए भी यह बाजार जाना जाता है. पता: कटंगा क्रॉसिंग मेन रोड, जबलपुर- 48200

जबलपुर का सदर सब्जी बाजार

जबलपुर के सदर सब्जी बाजार में ताजे और स्वादिष्ट फल और सब्जियां सस्ते दामों पर मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story