पहली बार मध्य प्रदेश में धूल उड़ाते हुए दिखे दमदार वाहन! जबलपुर में हुआ एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स
Abhay Pandey
Jun 01, 2024
एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की बात करें तो अब इसकी गिनती उन जिलों में होने लगी है, जहां ऑफ रोड एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स की धूम मची.आपको बता दें कि पिछले महीने 5 मई को जबलपुर में ऑफ रोड एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था.
ऑफ-रोड ट्रैक
बता दें कि जबलपुर के व्हीकल फैक्ट्री में एवीएनएल ऑफ रोड एक्सट्रीम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ था. आयोजन के लिए व्हीकल फैक्ट्री ने शोभापुर में अपनी ढाई एकड़ जमीन को ऑफ-रोड ट्रैक में बदल दिया गया था.
दिखाया हुनर
इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल्स ने जम कर अपना हुनर दिखाया था.
तेज़ रफ्तार
ऑफ रोड पर तेज़ रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आईं थीं.
बड़े-बड़े गड्ढे
ट्रैक में बड़े-बड़े गड्ढे और कई हाई जंपिंग ब्रेकर्स भी बनाए गए थे.
सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि ट्रैक पर प्रतिभागियों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया था.
आर्मी ग्रेड वाहनों की टेस्टिंग
ऑफ मोटर स्पोर्ट्स के आयोजन के बाद इस ट्रैक पर आर्मी ग्रेड के वाहनों की टेस्टिंग भी हुई.
विदेशी कंपनी की भी गाड़ियां
इस प्रतियोगिता में विदेशी कंपनी की भी गाड़ियां देखने को मिलीं.
जिगजेक अप-डाउन
इस इवेंट में ट्रैक पर मोटर गाड़ियों के ग्राउंड क्लीयरेंस को चैलेंज देने के लिए जिगजेक अप-डाउन स्लोप्स भी बनाए गए थे.