'किंग ऑफ फ्रूट' का कितना उत्पादन करता है मध्य प्रदेश?

Ruchi Tiwari
Jun 01, 2024

आम उत्पादन

नेशनल हॉर्टिकलचर बोर्ड के मुताबिक 2021-2022 में UP में सबसे ज्यादा आम का उत्पादन होता है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

UP में कुल 23.64% आम का उत्पादन होता है.

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

आंध्र प्रदेश इस लिस्ट में 22.99% के साथ दूसरे नंबर पर है.

कर्नाटक (Karnatka)

कर्नाटक आम उत्पादन के मामले में 8.58% के साथ तीसरे नंबर पर है.

बिहार (Bihar)

आम उत्पादन के मामले में बिहार चौथे नंबर पर है. यहां 7.62% आम उत्पादन होता है.

तेलंगाना (Telangana)

तेलंगाना में 5.69% आम उत्पादन होता है. ये राज्य पांचवे नंबर पर है.

गुजरात (Gujarat)

गुजरात आम उत्पादन के मामले में छठवें नंबर पर है. यहां 4.91% आम का उत्पादन होता है.

पश्चिम बंगाल(Wsest Bengal)

प. बंगाल में 4.38% आम का उत्पादन होता है. ये राज्य सातवें नंबर पर है.

ओडिशा (Odisha)

ओडिशा 4.17% आम उत्पादन के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

तमिलनाडु (Tamil Nadu)

3.15% आम उत्पादन के साथ तमिलनाडु नौवें नंबर पर है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश आम उत्पादन के मामले में दसवें नंबर पर है. यहां 2.59% आम का उत्पादन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story